ग्राम लोटखेड़ी में SBI KIOSK BANK का शुभारंभ
भारतीय स्टेट बैंक एवं NICT इन्दौर के द्वारा अधिकृत भारतीय स्टेट बैंक शाखा भानपुरा के ग्राहक सेवा केन्द्र (SBI KIOSK BANK) एवं नागरिक सुविधा केन्द्र का शुभारंभ दिनांक 23.06.2013 को ग्राम लोटखेड़ी में भारतीय स्टेट बैंक शाखा भानपुरा के शाखा प्रबंधक महोदय श्री आर.एस.वाधवा एवं NICT के श्री पी.सी. सिसौदिया के कर कमलो से किया गया।
शाखा प्रबंधक महोदय श्री आर.एस.वाधवा ने ग्रामीणों से कियोस्क बैंकिंग शाखा का अधिक से अधिक लाभ लेने का आग्रह किया एवं कियोस्क पर खोले जाने वाले खातो पर लेन-देन आदि के बारे विस्तार से बताया। शुभारंभ कार्यक्रम में कियोस्क बैंकिंग शाखा संधारा, औसारा, सांदलपुर, भैंसोदा के संचालक, सरपंच महोदय ग्राम पंचायत लोटखेड़ी, मिटठनखेड़ी, खजुरना एव पूर्व सरपंच, पूर्व जनपद प्रतिनिधि आदि के साथ ही ग्राम के लगभग तीन सौ ग्रामवासी उपसिथत थे।
नागरिक सुविधा केन्द्र एवं कियोस्क बैंकिंग शाखा लोटखेड़ी के संचालक विनोद राठौर ने ग्रामीणों से कियोस्क के सफल संचालन के लिये कियोस्क बैंकिंग से जुड़ने का आग्रह किया।
Nice Sir...
ReplyDeleteMuje aesub kam karna he. or jolog mere satha he hum sub satha milke kam karna chate he sir. so plz help Mukesh sir...
ReplyDelete