International Labour Organization (17 March 2013) NICT
CSC ई गर्वनेंस सर्विसेस इंडीया लिमीटेड, दिल्ली के परियोजना प्रबंधक श्री
कृष्ण कुमार सिंह एवं NICT से महेन्द्र प्रताप सिंह तोमर द्वारा 17 मार्च
2013 को उज्जैन जिला मे ILO प्रोजेक्ट कार्य हेतु करीनोझ फुड कोर्ट, उज्जैन
मे चाइल्ड लेबर प्रोग्राम पर VLE का प्रशिक्षण का आयोजन रखा गया जिसमे
उज्जैन जिले से 20 CSC VLE एवं उज्जैन जिला प्रबंधक विक्रम सक्सेना एवं
बालकृष्ण पोरवाल उपस्थित थे। उक्त बैठक मे NICT से श्री महेन्द्र प्रताप
सिंह तोमर द्वारा समस्त प्रशिक्षणार्थीयों के परीचय लिया गया एवं ILO
प्रोजेक्ट के संदर्भ में संक्षीप्त जानकारी के साथ आगामी कैम्पेन के बारे
मे चर्चा कि गई तत्पश्चात सि.एस.सी. ई गर्वनेंस सर्विसेस इंडीया लिमीटेड,
दिल्ली के परियोजना प्रबंधक श्री कृष्ण कुमार सिंह द्वारा ILO प्रोजेक्ट के
उददेश्य, 23-24 मार्च को किये जाने वाले चाइल्ड लेबर अवेयरनेस केम्प,
केम्प हेतु आवश्यक चरण, दस्तावेजीकरण, VLE को होने वाले लाभ एवं उसके
एमआर्इएस की जानकारी दि गई इसके बाद महेन्द्र प्रताप सिंह तोमर द्वारा पुन:
प्रारंभीक सेशन से अंत तक की गई प्रक्रिया पर पुन: चर्चा कर फार्म भरना,
आपरेशनल प्रक्रिया, आवश्यक दस्तावेज व रिपोर्ट के बारे मे सामान्य जानकारी
एवं साथ ही प्रशिक्षणार्थीयों की जिज्ञासाओ का उत्तर दिया गया। प्रशिक्षण
के उपरांत फ्रीगंज सिएसपी श्री अंकीत जैन का सेंटर विजीट कर उसकी समस्या के
संदर्भ मे श्री रामकुमार शर्मा से की गई जिसका निराकरण नही किया जा सका।
Subscribe to:
Posts (Atom)
No comments:
Post a Comment